दिल्ली के कंप्यूटर मार्केट नेहरु प्लेस के इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगातार सुधार किया जा रहा है. अब नेहरु प्लेस जाने वालों को मेट्रो से उतर कर रोड क्रॉस करने की झंझट से मुक्ति मिल चुकी है. नेहरु प्लेस में अब मेन मार्केट से डायरेक्ट मेट्रो परिसर और मेट्रो परिसर से डायरेक्ट मार्केट में प्रवेश किया जा सकेगा.
नेहरु प्लेस के मेट्रो परिसर से मार्केट तक के लिए एक शानदार स्काईवाक का उद्घाटन कर दिया गया है. इस नवनिर्मित स्काईवाक से अब सभी यात्रियों को रोड क्रॉस करने की जरुरत नहीं होगी. यह स्काईवाक मार्केट और मेट्रो का डायरेक्ट कनेक्टिविटी देगा. इस स्काईवाक में कई तरह की आधुनिक सुविधा दी गई है. दिव्याग लोगो का भी ख्याल रखा गया है. उनके लिए रैंप की सुविधा भी दी गई है.
दिल्ली के नेहरु प्लेस में बने इस स्काईवाक में वाई-फाई और सोलर स्ट्रीट लाइट की भी सुविधा है. इसकी चौराई कुल 6 मीटर है. उद्घाटन के बाद लोगो से अपील की गई है की इसे साफ़-सुथरा रखने में आम जनता मैनेजमेंट की सहयोग करे. इसे 75 करोड़ की लागत से बनाया गया है. जिसको बनाने में 4 साल का वक्त लगा है.
इस शानदार स्काईवाक में स्मार्ट लाइट पोल सिस्टम, स्पीकर सिस्टम, सीसीटीवी सिस्टम, एम्फिथिएटर, एलईडी स्क्रीन वॉल, टैंसिल शेडिंग स्ट्रक्चर की सुविधा दी गई है. इसमें लिफ्ट और एस्केलेटर भी लगाये गए है. पहले अक्सर लोगो को मेट्रो से मार्केट जाने में रोड क्रॉस करना होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है.