दिल्ली एनसीआर के आसमान में बादलों का आनाजान लगा रहता है. जिसके कारण कभी चिलचिलाती धुप निकलती है तो कभी बारिश जैसा मौसम बन जाता है. दिल्ली में बारिश और गर्मी का जोर दोनों ही मौसम एक बार में दिखाई देने लगता है. बीते दिन अचानक दिल्ली के अधिकांश जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया.

हालाँकि सुबह में कुछ इलाकों में बारिश हुई थी लेकिन बारिश के बाद उमस से गर्मी ज्यादा महसूस हो रही है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार आगामी बुधवार को शाम के वक्त दिल्ली , गुरुग्राम , नॉएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में मुसलाधार बारिश के साथ तेज हवा चलने के आसार है. रिपोर्ट के अनुसार धुल भरी आंधी भी चल सकती है.

निचे कुछ जगह के अधिकतम तापमान को अंकित दिए गए है:

स्थानअधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
रिज41.3
आया नगर41.6
फरीदाबाद41.8
गुरुग्राम41.1
जाफरपुर41.8
मंगेशपुर42.1
नजफगढ़42.5
नोएडा41.5
पीतमपुरा42.4
पूसा41.9
सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स42.8

बारिश एक बाद निकली धुप में कड़क ज्यादा है साथ ही उमस भी बहुत है. जिसके कारण अभी ज्यादा गर्मी हो रही है. हालाँकि आगे आने वाले एक हफ्ते में हीट वेव के सम्भावना नहीं है. लेकिन बुधवार और वृहस्तिवार से तेज हवा चलने की पूरी संभवना है. अभी तो दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी होती रहेगी. लेकिन अधिकतम तापमान 43 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगी.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...