देश और दिल्ली एनसीआर में महगाई तो चीते की रफ़्तार से दौड़ रही है. लगभग 100 से ऊपर दिनों से डीजल, पट्रोल और LPG सिलिंडर के दाम नहीं बढे थे. काफी समय से यह अटकलें लगाई जा रही थी की डीजल और पट्रोल के दाम बढ़ने वाले है. और हो मनहूस घडी आ ही गई. दिल्ली समेत देश के सभी क्षेत्रों में डीजल और पट्रोल पर 80 पैसा प्रति लीटर दाम बढ़ गए है.
बता दें की दिल्ली में घरेलु गैस सिलिंडर पर 50 रूपये की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के सभी जगहों पर 80 पैसा प्रति लीटर दाम बढ़ा दिया गया है. दिल्ली एनसीआर में पट्रोल डीजल के दाम निम्नलिखित है.
- दिल्ली में पट्रोल के दाम – 96.21 रुपये प्रति लीटर
- नॉएडा में पट्रोल के दाम – 96.09 रुपये प्रति लीटर
- नॉएडा में डीजल के दाम – 87.6 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद में पट्रोल के दाम – 96.09 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद में डीजल के दाम – 87.6 रुपये प्रति लीटर
बता दें की विश्व में यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है. इस रुसी यद्ध के लिए दुनिया में कच्चे तेल का दाम लगभग 40% बढ़ गया था. लकिन अभी कुछ सस्ता हुआ है, फिर भी प्रति बैरेल भाव अभी सामान्य से ज्यादा ही है. इसी कारण से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रूपये में भी डॉलर के मुकाबले गिरावट देखी गई है.