भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, गाजियाबाद, नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा और गुरुग्राम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. IMD ने अपने रिपोर्ट में यह कह दिया है की दिल्ली एनसीआर में अलगे 48 से 72 घंटे में तगड़ी बारिश का माहौल तैयार हो चूका है. साथ ही मेघ गर्जन के साथ तेज हवा के झोकें में आयेंगे. 5 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर के मुश्किल भरे दिन हो सकते है.
दिल्ली एनसीआर के आसमान के पिछले कई दिनों से काले बादल ने डेरा डाला हुआ है. विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है क्योकि कभी भी बारिश शुरू हो सकती है. यहाँ आर्द्रता (Humidity) का स्तर लगातार ऊपर जा रहा है. वर्तमान में दिल्ली में 79% तक नमी पहुंच गया है. जैसे जैसे उमस बढ़ेगी वैसे वैसे बारिश की सम्भावना बढ़ जाएगी. यहाँ अभी हवा की गति लगभग 13 किमी/घंटा है.
दिल्ली में मौजूदा अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. भारी बारिश से दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है. ट्रैफिक जाम से बचने के लिए आपको ट्रैफिक नियम में बदलाव या फिर ट्रैफिक डायवर्सन के बारे में जानकारी लेनी होगी.
आपको जानकारी हो की दिल्ली एनसीआर में पिछले शाम हुई ताबड़तोड़ बारिश ने चारो तरफ जल जमाव की समस्या उत्पन्न कर दिया. जिससे शाम से लेकर रात तक पुरे दिल्ली एनसीआर में जाम की दुविधा बनी रही. लोगो को घंटों ट्रैफिक जाम में फंसा रहना पड़ा था.