Delhi NCR Weather Update : दिल्ली समेत पुरे एनसीआर – National Capital Region (गुरुग्राम, गाजियाबाद, नॉएडा और फरीदाबाद) में चिलचिलाती गर्मी से कुछ तो राहत मिल ही गई है. लगातार आसमान में बादलों का आना और जाना लगा हुआ है. लगभग 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ़्तार से हवा भी चल रही है. फ़िलहाल हवा में नमी की मात्र 17% है इसीलिए स्थिति अभी नियंत्रण में है.
पश्चिमी विकर्ण के कारण उत्तरी पर्वतों के मध्य और उच्च इलाकों में मौसम की अलग-अलग गतिविधि देखने को मिल रही है. उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में क्षेत्रव्यापी मौसमी गतिविधि के कारण वातावरण अच्छा बना हुआ है. जिसके कारण Precipitation: 2% है , Humidity: 17% है और Wind: 10 km/h से चल रही है. लेकिन शाम के वक्त हवा तेज होने की सम्भावना है.
बता दें की दिल्ली के आसपास के इलाकें जैसे पंजाब , हरियाणा और पश्चिमी उतर प्रदेश के कई जगहों पर भारी बारिश हुई है. जिससे इन जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री निचे गिर गया है. शुक्रवार को और आने वाले शनिवार और रविवार को दिल्ली एनसीआर में भी जमकर बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है.
अगले दो दिन तक आसमान में काले बदल छाए रहेंगे. लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी. दिल्ली में धुल भरी आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि के संकेत भी दिए गए है. दिल्ली में आने वाले शनिवार , रविवार और सोमवार को तापमान 40 के पार नहीं जायेगा. साथ ही न्यूनतम तापमान भी 22 से भी निचे जा सकता है.