दिल्ली एनसीआर में अब ओवर स्पीडिंग, ओवरटेकिंग, तीन सवारी पर दोपहिया वाहनों, हेलमेट न पहनने वाले चालकों और लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाई की जा रही है. एक ऐसा राडार सिस्टम मशीन लगाया गया है जिससे ट्रैफिक के नियम को उल्लघन करने वालो का आटोमेटिक चालान हो जायेगा. वो चालान उसके मोबाइल पर डायरेक्ट भेज दिया जायेगा.
इसीलिए अगर आप दिल्ली, नॉएडा में अपना वहां लेकर जा रहे है तो सावधानी से अपना वाहन चलाये. सभी ट्रैफिक नियम का पालन करे. नहीं तो आपको मुश्किल हो सकती है. नॉएडा में महामाया फ्लाईओवर पर यह डिवाइस लगा हुआ है. अनियंत्रित ड्राइविंग, और यातायात के नियमों का उल्लंघन नोएडा के यातायात प्रणाली को अस्तव्यस्त बना देता है. इस समस्या का समाधान खोजते हुए नोएडा में हाल ही में एक अद्वितीय पहल किया गया.
यह डिवाइस एक खम्बे के तरह होता है. सबसे पहले 2019 में फ्रांस की एक कंपनी ने नोएडा में एक नई तकनीक का परीक्षण किया था. यह एक रडार आधारित टेक्नोलॉजी है. आपको बता दें की सभी यूरोपीय देश जैसे फ्रंच, जर्मनी, पोलैंड, इंग्लैंड, इटली इत्यादि ट्रैफिक में इसी टेक्नोलॉजी का उपयोग करते है.
सबसे खास बात यह है है डिवाइस रात के समय में भी 100% वाहनों पर नजर रख कर उसके नंबर प्लेट को पढ़ सकता है. बीते दिन नॉएडा ट्रैफिक में इसका प्रयोग किया गया था. अब पता चला है की महज 5 दिन में करीब बारह हजार वाहनों को इससे पकड़ कर चालान किया जा चूका है.
इस आधुनिक सिस्टम से यात्री की सुरक्षा और यातायात के नियमों का पालन सहित वाहनों के अनुशासन में सुधार शामिल है। इस तकनीक की महंगाई के कारण इसका उपयोग अभी अधिकांश देशों में नहीं हो पा रहा है लेकिन यह नोएडा में सफलतापूर्वक लागू किया गया है.