दिल्ली की यमुना बनेगी लंदन की थेम्स जैसी, रिवरफ्रंट होगा आकर्षक पर्यटक स्थल
दिल्ली में यमुना नदी को एक नया जीवन मिलने जा रहा है. जी हाँ दोस्तों सालो से हम सब यमुना जी को सिर्फ मेट्रो या गाड़ी के अन्दर से देखते आ रहे है. कभी तट पर जाने की इच्छा नहीं हुई . लेकिन अब सब कुछ बदलने वाला है. क्योकि दिल्ली की यमुना नदी के तट की कायाकल्प होने वाला है. बता दें की लंदन की प्रसिद्ध थेम्स नदी की तरह यमुना नदी के तटों को भी अब विकसित करने की योजना बनाई गई है. इस परियोजना के अंतर्गत यमुना रिवरफ्रंट को एक प्रमुख मनोरंजन और पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.
यमुना नदी का यह रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट दिल्ली के पर्यावरण और शहर के सौंदर्य को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस परियोजना के तहत नदी के तटों को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा. इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बता दें की यमुना के तट पर आरती की कार्यक्रम शुरू हो चूका है. अब इसके तटों को चमकाने की जरुरत है. इसके आधार पर यमुना रिवरफ्रंट को विकसित किया जाएगा.
यमुना रिवरफ्रंट को मनोरंजन और पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा. यहां पर फ्री वाकवे, साइकिल ट्रैक, एम्फीथियेटर, रेस्तरां, और बोटिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यह परियोजना दिल्लीवासियों के लिए एक नई जगह प्रदान करेगी जहाँ पर लोग वीकेंड या फिर छुट्टी के दिनों में घुमने आया करेंगे.
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इसके विकास को लेकर कवायद और तेज कर दी है. बता दें की मिलेनियम पार्क के सामने रिवरफ्रंट तैयार करने के लिए रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) नोटिस जारी किया है. उम्मीद यही की जा रही है की इस परियोजना पर काम इसी साल शुरू होने की उम्मीद है.