दिल्ली मेट्रो की जबरदस्त सफलता के बाद अब दिल्ली एनसीआर में लाइट मेट्रो की शुरुआत की योजना बनाई जा रही है. यह लाइट मेट्रो सिर्फ 3 से 4 कोच की होगी. वर्तमान में इसे नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा के बीच चलाने का प्लान बनाया जा रहा है. इससे पहले यहाँ पर पॉड टैक्सी चलाने को लेकर प्लान किया जा रहा था. लेकिन अब ऐसा लगता है को पॉड टैक्सी को स्थगित करके दिल्ली एनसीआर के नॉएडा में लाइट मेट्रो चलाया जायेगा.
लाइट मेट्रो तीन कोच की होगी. यह लाइट मेट्रो की सबसे पहली परियोजना ग्रेटर नॉएडा के परी चौक से नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) के बीच चलेगी. एक बार में इस लाइट मेट्रो से करीब 300 यात्री सफर कर सकेंगे. बताया जा रहा है की इस परियोजना पर लगभग 250 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. बड़ी मेट्रो की तुलना में इस लाइट मेट्रो की स्पीड भी कम होगी. लाइट मेट्रो की अधिकतम गति 80 किमी प्रति घंटा होगी.
इतना ही नहीं परी चौक से नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद इस लाइन को वृंदावन तक कनेक्ट करने की भी योजना बनाई जा रही है. लाइट मेट्रो के डिब्बे तीन से चार कोच के होते हैं और इसमें केवल एक ही एंट्री और एग्जिट गेट होता है. इस लाइट मेट्रो में गेट नंबर की कोई झंझट नहीं होगी. यह नई सुविधा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी और इस क्षेत्र में यातायात की स्थिति को भी सुधारने में मदद करेगी.
नॉएडा में चलने वाली लाइट मेट्रो के लिए स्टेशन का निर्माण काफी सिंपल किया जायेगा. इसके लिए लोगो को ज्यादा सीढिया नहीं चढ़नी होती. बस एक प्लेटफार्म होगी वहां पर इसके अलावा कोई कांकोर्स नहीं होगी. यात्री सीधे प्लेटफार्म से सड़क पर आसकते है .