दिल्ली प्रीमियम बस सर्विसेज : अब दिल्ली में बस में खाली सीट पाने की झंझट ख़त्म होने वाली है. अब मोबाइल एप से घर बैठे ही पहले से ही बुक होगी सीटें. दिल्ली में बस सेवा में एक नई क्रांति की तैयारी कर रही है. अब ओला और उबर के तरह भी बस की सीट पहले से बुक कर के आराम से यात्रा कर सकते है. शहर के यातायात को और सुविधाजनक बनाने के लिए बस सेवाओं में अब एक नया कदम उठाया जा रहा है.
दिल्ली प्रीमियम बस सर्विसेज अब जल्दी ही शुरू होने वाली है. इस नई बस सेवा का नाम ‘लक्ज़री बस सेवा योजना’ है. इस योजना के तहत यात्रियों को AC बसें, के साथ साथ Wi-Fi, GPS, और CCTV की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
इसकी सबसे खास बात यह है की इस बस में मात्र 9 सीट ही होंगी. मतलब ज्यादा भीड़ नहीं होगी. इस दिल्ली प्रीमियम बस सर्विसेज की बस में यात्री को खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं होगी. जिनका सीट रिज़र्व होगी सिर्फ वही यात्रा कर पाएंगे. वर्तमान में अभी इसके लिए सभी रूट को चिन्हित किये जा रहे है. रूट फाइनल होने के बाद इस योजना की शुरुआत की जाएगी. आशा किया जा रहा है की जुलाई के अंत या फिर अगस्त के पहले सप्ताह में दिल्ली प्रीमियम बस सर्विसेज सेवा की शुरुआत की सकती है.
वर्तमान में इसके लिए दो कंपनी को लाइसेंस दे दिए गए है. उबर और एवेग को लाइसेंस दे दिए गए है. दोनों कंपनी इस सर्विस पर लगातार काम कर रही है. जैसे ही एक बार रूट फाइनल होता है बस सड़क पर उतार दिया जायेगा.