जरा सोचिये कितना अच्छा न हो की 24 घंटे का सफ़र मात्र 5 घंटे 30 मिनट में पूरा हो जाये. जी हम आपको सपने नहीं दिखा रहे है. यह हकीकत में होने वाली है. दिल्ली से कोलकाता तक की बुलेट ट्रेन अब यात्रा के अनुभव को पूरी तरह से बदलने के लिए तैयार है. हालाँकि अभी इसके परिचालन में काफी वक्त है लेकिन जब भी दिल्ली से कोलकाता के लिए बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी. दिल्ली से कोलकाता जाना इतना आसान हो जायेगा की लोग आधे दिन से भी कम समय में यह 1500 किलोमीटर का सफ़र तय कर लेंगे. जी हां दोस्तों इस नई बुलेट ट्रेन की खासियत यह है कि यह दिल्ली से कोलकाता तक का सफर मात्र 5 घंटे में पूरा कर लेगी. वर्तमान में किसी भी ट्रेन से इस दूरी को कवर करने में फिलहाल ट्रेनें 20 से 24 घंटे का समय लग जाता है. इस बुलेट ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 320 किमी प्रति घंटे होगी.

जानकारी के लिए आपको बता दें की दिल्ली कोलकाता बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का यह लाइन डायमंड क्वाड्रिलेटरल प्रोग्राम का हिस्सा होगी. देश का यह डायमंड क्वाड्रिलेटरल कॉरिडोर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों को हाई-स्पीड रेल सेवा के माध्यम से जोड़ना है. आपको बता दें की दिल्ली से कोलकाता वाली इस कॉरिडोर पर परिचालन होने वाला इस बुलेट ट्रेन रूट तुंडला से हावड़ा तक हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग के साथ चलेगा. यह हाई स्पीड रेल कॉरिडोर दिल्ली से शुरू होकर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, और पश्चिम बंगाल से गुजरेगी.

इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 1,669 किमी होगी . अगर इसमें लागत आने वाले खर्च की बात करे तो इसका निर्माण लागत लगभग 5 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है. यह ट्रेन कुल 6 स्टॉप पर रुकेगी. सभी स्टॉपेज के नाम निचे दिए गए है.
स्टॉप:
नई दिल्ली
आगरा कैंटोनमेंट
कानपुर सेंट्रल
लखनऊ चारबाग
पटना जंक्शन
हावड़ा जंक्शन