दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्रियों को अब पहले से अधिक टोल टैक्स चुकाना होगा. जी हाँ अब ये लागु भी हो चूका है. आपको बता दें की बीते दिन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का लिंक रोड को चालू कर दिया गया है. पलवल के किरंज टोल प्लाजा से गुजरने वाले यात्रियों के लिए टोल दरों में तीन गुना वृद्धि कर दी गई है. यही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यात्रा करना महंगा हो गया है. खासकर मीठापुर से सेक्टर-65 तक के 24 किलोमीटर के हिस्से के शुरू होने के बाद टोल दरों में यह इजाफा हुआ है. आइये जानते है कैसे कैसे रेट बढे है.

कार, जीप, वैन
पुरानी दर:
एक बार: 50 रुपये
एक से ज्यादा बार 75 रुपये
मंथली पास: 1650 रुपये
नई दर:
एक बार: 150 रुपये
एक से ज्यादा बार: 225 रुपये
मंथली पास: 5030 रुपये


हल्के वाहन
पुरानी दर:
एक बार: 80 रुपये
एक से ज्यादा बार: 120 रुपये
मंथली पास: 2665 रुपये
नई दर:
एक बार: 245 रुपये
एक से ज्यादा बार: 365 रुपये
मंथली पास: 8125 रुपये
भारी वाहन
पुरानी दर:
एक बार: 165 रुपये
एक से ज्यादा बार: 250 रुपये
मंथली पास: 5580 रुपये
नई दर:
एक बार: 510 रुपये
एक से ज्यादा बार: 765 रुपये
मंथली पास: 17025 रुपये