वैसे तो दिल्ली बहुत से चीजों के लिए प्रसिद्द है लेकिन दिल्ली का ट्रैफिक जाम और दिल्ली के बस में भीड़ ये दोनों भी दिल्ली को दुसरे राज्यों से अलग बनाती है. दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या बहुत है. साथ ही दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन के लिए रोड पर चल रही बस में काफी भीड़ होती है. बस वाले कही भी रोक देते है और कही से भी पैसेंजर उठा लेते है. मतलब एक दिन आप बस की यात्रा कर लिए तो आपको आरामदायक सुविधा का मतलब पता चल जायेगा.
इसलिए अब दिल्ली में एक शानदार बस स्कीम लागु हो रही है. इस स्कीम का नाम है Delhi Premium Bus Aggregator Scheme. यह एक ऐसा स्कीम है जिसके तरत यात्री अपने घर से ही अपना कन्फर्म सीट बुक कर सकते है. इस सर्विस के तहत आप अपने मोबाइल से बस की सीट बुक करते सकते है. उसके बाद आपको वो सीट बस में खाली मिलेगी.
Delhi Premium Bus Aggregator Scheme के तरह दिल्ली में कुछ प्राइवेट कंपनी लक्ज़री बस का परिचालन करने जा रही है. यह एक प्रीमियम बस होगी. यह बस DTC के बस के तरह नहीं होंगे. इस योजना के तहत प्रीमियम बसें चलायी जाएंगी जो पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी और इनमें यात्रियों के लिए वाईफाई, जीपीएस, सीसीटीवी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
मुफ्त यात्रा का प्रावधान नहीं: महिलाओं के लिए इस योजना में मुफ्त यात्रा की सुविधा नहीं होगी. यह एक प्राइवेट बस सर्विस है इसीलिए सभी यात्रियों को टिकट लेकर ही सफर करना होगा. इस योजना के तहत बस ऑपरेटरों को लाइसेंस प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 25 प्रीमियम बसों के बेड़े को संचालित और बनाए रखना होगा.
प्रत्येक बस शटल बस में 19 से 50 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी. इस बस में यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी.