Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई सेवा शुरू की है. अब दिल्ली में मेट्रो से उतरते ही यात्रियों को उनके अंतिम गंतव्य तक पहुँचाने के लिए DMRC ई-ऑटो की सुविधा उपलब्ध होगी. यह ई-ऑटो साइज़ में बड़ी होगी. इस सेवा का उद्देश्य मेट्रो यात्रियों को उनको घर पहुचने में बड़ी मदद मिलेगी.
DMRC से मिली खबर के अनुसार वर्तमान में दिल्ली के छतरपुर, द्वारका, रोहिणी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशन पर इस सुविधा को शुरू किया जा रहा है. कुल 1,100 से अधिक ई-ऑटो DMRC फीडर के बेड़े में शामिल होने जा रही है. इन क्षेत्रों में मेट्रो से उतरने के बाद यात्रियों को आसानी से ई-ऑटो उपलब्ध होंगे.
इस सिलसिले में दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने कुल 2,299 ई-ऑटो चलाने का परमिशन दे दिया गया है. सबसे खास बात यह है की इसके सञ्चालन के लिए महिलाओं का भी खास ध्यान रखा गया है. कुल 663 परमिट महिलाओं को दिए गए हैं. बाकि ई-ऑटो सामान्य तरीके से चलाये जायेंगे.
दिल्ली के जिस जिस मेट्रो स्टेशन से इनका सञ्चालन होना है वहां ई-ऑटो के इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किये जा रहे है. ई-ऑटो को चार्ज करने के लिए छतरपुर, द्वारका, रोहिणी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में चार्जिंग पॉइंट्स भी स्थापित किए गए है.
जिन यात्रियों को मेट्रो से उतरने के बाद ई-रिक्शा के धक्के खाने होते थे वे अब DMRC ई-ऑटो के माध्यम से आसानी से यात्रा कर सकते है.