पिक ऑवर में दिल्ली को दिल्ली कहिये या फिर जाम कहिये दोनों ही समानार्थक शब्द लगते है. सुबह के 10 बजे और शाम के 7 से 8 बजे दिल्ली में सभी जगह आपको ट्रैफिक जाम मिल जायेगा. इस ट्रैफिक जाम का सबसे बड़ा कारण है अवैध पार्किंग. दिल्ली में यातायात जाम की समस्या से निजात पाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है.

बता दें की दिल्ली में कही भी पार्किंग की परमिशन नहीं है. वाहन चालक सिर्फ उचित जगह पर भी पार्किंग करे. अनुचित जगह पर पार्किंग से जाम लगने की समस्या बढ़ने लगती है. जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और जाम लग जाता है. अवैध पार्किंग की घटनाओं पर अधिक प्रभावी निगरानी रखने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है.

पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष करीब 35% ज्यादा लोगो का अवैध पार्किंग को लेकर चालान किया गया है. इस वर्ष अभी तक 2.4 लाख लोगो को अवैध पार्किंग को लेकर धर पकड़ किया जा चूका है. सभी का चालान भी किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक कर्मी ने अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं.

पंजाबी बाग में सबसे ज्यादा चालान

दिल्ली के प्रमुख सर्किल और चालान की संख्या

सर्किलचालान की संख्या
पंजाबी बाग14170
रोहिणी9615
समयपुर बादली9493
मॉडल टाउन9347
सदर बाजार9104
कोतवाली8441
राजौरी गार्डन8219
द्वारका8099
कालकाजी7950
अशोक विहार7860

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...