यह प्रतियोगिता दिल्ली की अब तक की सबसे अनोखी प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता में आम खाने के बदले पैसे नहीं लिए जाते बल्कि उन शख्स को इनाम दिया जाता है. जी हाँ दोस्तों दिल्ली पर्यटन विभाग लगभग 33 वर्षो से यह प्रतियोगिता का आयोजन प्रति वर्ष कर रहा है. इस प्रतियोगिता का नाम है “आम खाओ और इनाम पाओ” . इसका आरम्भ सबसे पहले 1987 में किया गया है.
तब से प्रत्येक वर्ष दिल्ली पर्यटन आम उत्सव का आयोजन करता आ रहा है. यह आयोजन दिल्ली के जनकपुरी दिल्ली हाट में आयोजित किया गया है. दिनांक 6 जुलाई से 7 जुलाई तक इसका आयोजन रहेगा. तो इस वीकेंड यहाँ एक बार जरुर घूम आइये. बता दें की इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार के आमों का प्रदर्शन किया जाता है.
दिल्ली के जनकपुरी दिल्ली हाट में आयोजन होने वाले में पुरे देश से विभिन्न प्रजाति के आम लाये जाते है. इसके सबसे छोटे आम अंगूर के आकार के होते है और सबसे बड़े आम तरबूज के आकार के होते है. यहाँ इसी आम को खाने की प्रतियोगिता होती है. इस प्रतियोगिता को जितने वालों को इनाम दिया जाता है. इसके अलावा आप यहाँ से आम खरीद भी सकते है.
यह आम महोत्सव का समय दोपहर 11 बजे से रात 9 बजे तक निर्धारित किया गया है. यहाँ जाने के लिए तिलक नगर मेट्रो स्टेशन से दिल्ली हाट तक मुफ्त शटल सेवा भी उपलब्ध कराई जा रही है. शनिवार से आम खाओ-इनाम पाओ जैसी दिलचस्प प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. जिसमें भाग लेकर लोग विभिन्न प्रकार के आमों का स्वाद चख सकते हैं और इनाम जीत सकते हैं.