परे हफ्ते अगर आप काम कर-कर के थक चुके है तो इस वीकेंड कुछ प्लान कर लीजिये. खुद को और अपने पुरे परिवार को रिलैक्स करने का एक मौका जरुर दीजिये. वैसे भी इस गर्मी के वीकेंड में घर में उबलने से अच्छा है कही घूम भी लिया जाये. खर्चा कितना होगा ! इसका चिंता बिल्कुल भी मत कीजिये क्योकि आज हम आपके लिए लेकर आये है दिल्ली का वो खास जगह जहाँ आप पुरे परिवार के साथ फ्री में वाटर पार्क का मज़ा ले सकते है.
यह शानदार वाटर पार्क दिल्ली के बिल्कुल मध्य में कानोट प्लेस में स्थित है. राजीव चौक इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन है. इसका नाम सेंट्रल पार्क है. यहाँ आप शानदार वाटर फाउंटेन का मज़ा ले सकते है. इस पुरे पार्क में घुमने में आपको एक से दो घंटे का वक्त लगेगा. यह वाटर पार्क सुबह 6 बजे से शाम के 6.30 तक खुला रहता है.
यह पूरा का पूरा पार्क घुमावदार जलमार्गों, चमचमाते फव्वारों और चारों ओर ऊंचे-ऊंचे पेड़ों वाला एक सुंदर हरा-भरा पार्क है. यकीनन आपको और आपके पार्टनर को यहाँ पर आ कर अच्छा लगेगा. खास कर बच्चो केलिए तो यह जगह कोई जन्नत से कम नहीं है. क्योकि बच्चे अक्सर खुला और साफ़ जगह मिलते ही खेलने लगते है.
यह शानदार वाटर पार्क आप राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से 2 मिनट के वाकिंग करके पहुच सकते है. साथ ही बाराखम्बा मेट्रो से 8 मिनट का वाकिंग डिस्टेंस है.