दोस्तों दिल्ली के अनेकों थोक मार्केट और मंडियां देशभर में काफी मशहूर हैं. वहीं इस सूची में दिल्ली की पान मंडी भी शामिल है. बता दे कि यह पान मंडी दिल्ली के चांदनी चौक फतेहपुरी मस्जिद के बिल्कुल पीछे वाले सदर मार्केट में है. आइए जानते हैं इस पान मंडी की कुछ मुख्य बात के बारे में….
जानकारी के अनुसार 150 से 200 साल पुरानी यह पान मंडी दिल्ली के चांदनी चौक फतेहपुरी मस्जिद के बिल्कुल पीछे वाले सदर मार्केट में है. वही आपको बता दे कि इस दिल्ली स्थित पान मंडी में अनेकों जगह से पान के पत्ते आते है. और फिर इसी जगह से दुसरे राज्यों में भी सप्लाई किया जाता है.
वही इस पान मंडी में काम करने वाले अब्दुल बारी बताते है कि ज्यादातर पान इस मंडी में केरल, कर्नाटक, राजस्थान, बंगाल, मध्य प्रदेश, और उड़ीसा से आते हैं. अब्दुल कहते है कि इस पान मंडी में मीठे पान के पत्ते, लंका पान के पत्ते, देसी पान के पत्ते, बंगला पान के पत्ते, बनारसी पान के पत्ते के साथ अनेकों पान के पत्ते मिलते है.
साथ ही अब्दुल बताते है कि 200 मीठे पान के पत्ते करीब करीब 1,500 से 2,000 रुपये में मिलते है. वहीं 200 लंका पान के पत्ते 140 रुपये से लेकर 150 रुपये में मिलते हैं. वही देसी पान के पत्ते 100 रुपये में 200 पिस मिलते है. इसके साथ ही 200 बंगला पान के पत्ते 140 रुपये मिलते है. और 150 बनारसी पान के पत्ते 200 रुपये में मिलते हैं.