दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत वर्तमान में तीन मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है. DMRC के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली मेट्रो फेज 4 के निर्माण कार्य लगभग 50% पूरा होगा गया है. लेकिन कुछ ऐसे भी छोटे कॉरिडोर है जो अगले महीने ही शुरू होने वाला है. इस कड़ी में सबसे पहले जनकपुरी से कृष्णा पार्क मेट्रो कॉरिडोर का नाम आता है.
जनकपुरी से कृष्णा पार्क मेट्रो कॉरिडोर का काम लगभग ख़त्म हो चूका है. जनकपुरी से कृष्णा पार्क के बीच का पहला सेक्शन अगले महीने अगस्त के दुसरे सप्ताह में खुलने की उम्मीद है. अभी वर्तमान में इस रूट पर टेस्टिंग और ट्रायल्स चल रहे हैं. इसके बाद उद्घाटन किया जायेगा.
मालूम हो की दिल्ली मेट्रो फेज-4 के अंतर्गत तीनों कॉरिडोर्स का 50 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है. जिसमे सबसे छोटा रूट मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर का 80 प्रतिशत सिविल वर्क पूरा हो गया है. इसके बचे हुए 20% काम को लगभग 6 से 8 महीने के ख़त्म कर लिया जायेगा. इसके अलावा फेज 4 में दो और नए रूट को जोड़ लिया गया है पहला इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ और दूसरा साकेत जी-ब्लॉक-लाजपत नगर कॉरिडोर शामिल है.
इन दोनों रूट को भी स्वीकृति मिल गई है. फेज 4 में चल रहे एयरोसिटी से तुगलकाबाद गोल्डन लाइन मेट्रो और जनकपुरी वेस्ट-रामकृष्ण आश्रम मार्ग कॉरिडोर के अंडरग्राउंड हिस्सों में सुरंग बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इन दोनों मेट्रो के बनने में अभी वक्त है. मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर के अगले साल तक खुलने की संभावना है. जबकि बाकी सेक्शंस को प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से 2026 तक खोले जाने की योजना है.