दिल्ली में ई-रिक्शा की झिकझिक खत्म: मोहल्ला बस सेवा शुरू
दिल्ली में ई-रिक्शा की झिकझिक अब खत्म होने ही वाली है. दिल्ली मेट्रो से निकलने के बाद अक्सर लोग अपने घर तक पहुचने के लिए दिल्ली एनसीआर में ई-रिक्शा का प्रयोग करते है. लेकिन अब दिल्ली में मोहल्ला बस सेवा शुरू हो चुकी है. यह बस सेवा दिल्ली की गलियों और मुहल्लों से गुजरने के लिए विशेष रूप से शुरू की गई है. दिल्ली की योजना लास्ट-माईल कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाया जा सके इसके लिए इस बस की शुरुआत की गई है.
इन मोहल्ला बसों की सबसे बड़ी खासियत है कि ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हैं. दिल्ल्ली जैसे प्रदूषित शहर के लिए तो यह बस एक वरदान साबित होगा. साथ ही यह बस आकार में भी लो फ्लोर रेगुलर बस की तुलना में काफी छोटी है. इसकी लम्बाई 9 मीटर है. जो किसी भी छोटे मोटे गलियों में जाने में सक्षम है. इन बसों में कुल 23 सीटें हैं. मतलब यह की इस बस में कुल 23 यात्री एक बार में बैठ कर यात्रा कर सकते है. साथ ही 13 यात्रियों के खड़े होने की भी क्षमता है. एक बस में कुल 36 यात्री सफर कर सकते हैं.
जानकारी के अनुसार दिल्ली में मोहल्ला बस सेवा के तहत फिलहाल दो प्रमुख रूटों पर बसें चलाई जा रही हैं. पहला रूट कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से पीएनबी गीतांजलि कॉलोनी तक है. और दूसरा रूट लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से वसंत विहार मेट्रो स्टेशन तक है. यह रूट दक्षिण दिल्ली के प्रमुख इलाकों को जोड़ता है. इन इलाकों में ई-रिक्शा के कारण पीक ऑवर में काफी जाम लगी रहती है. इसीलिए इस इलाकें में मोहल्ला बस काफी फायदेमंद हो सकती है.
यह इलेक्ट्रिक बसों की कुल बैटरी क्षमता 196 किलोवाट है और इनमें 6 बैटरी पैक लगाए गए हैं. बसों की बैटरी को 45 मिनट में चार्ज किया जा सकता है . इस बस के बैटरी को एक बार चार्ज करने पर ये 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती हैं.