दिल्ली मेट्रो से उतरने के बाद लोग अक्सर ई-रिक्शा के माध्यम का उपयोग कर लोग अपने घर तक पहुचते है. काफी भीड़ और ई-रिक्शा में जद्दोजहद करना होता है. इसलिए दिल्ली में मोहल्ला बस का कांसेप्ट लाया गया है. यह मोहल्ला बस दिल्ली में लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है. यह मोहल्ला बस सिर्फ उन्ही रूट पर चलाया जायेगा जहाँ 12 मीटर वाली डीटीसी की बस नहीं चलेगी.
बीते सोमवार को मोहल्ला बस का ट्रायल शुरू किया गया था. अब खबर आ रही है की इस ट्रायल में सफलता मिल गई है. मोहल्ला बस सेवा का ट्रायल सफल रहा है. इन छोटी इलेक्ट्रिक बसों के जरिए लोग अब मामूली किराए में सफर कर सकेंगे और अपने घर तक पहुच सकेंगे. यह बस सिर्फ संकरी रस्ते पर ही चलाये जायेंगे. ये बसें विशेष रूप से उन इलाकों के लिए फायदेमंद साबित होंगी,जहां परिवहन की सुविधा कम उपलब्ध हो पा रही है.
इस मोहल्ला बस का किराया भी काफी मामूली रखा गया है. इस बस में आप ₹10, ₹15, ₹20 और ₹25 के किराया पर सफ़र कर सकते है. साथ ही पिंक कार्ड धारक महिलाओं को फ्री यात्रा करने का मौका भी मिलेगा. यह एक छोटी इलेक्ट्रिक बस होगी जो किसी भी संकरी गली मुहल्लों में घुस जाएगी.
पहला मार्ग प्रधान एन्क्लेव पुश्ता से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन तक चलाया गया है. जबकि दूसरा मार्ग अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार फेज-तीन पेपर मार्केट तक शुरू किया गया है.