दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके से एक अजीबों गरीब वाकया सामने आया है. जहाँ एक ई-रिक्शा चालक ने एक यात्री से मात्र 6 किमी का 6 हजार रुपया चार्ज करने लगा. वो यात्री एक ट्रेवल vlogger है. वो दोनों यात्री सिंगापुर से दिल्ली के जामा मस्जिद और लाल किला घुमने आये थे. तभी एक ई-रिक्शा चालक ने उन्हें चुना लगाने की कोशिश की.
यह वाकया तब सामने आया जब सिल्विया चैन अपने instagram अकाउंट पर एक विडियो शेयर कर सबको इस बात की जानकारी दी. सिल्विया चैन ने बताया की वो अपने दोस्त के साथ दिल्ली के जामा मस्जिद से लाल किला जाने केलिए एक ई-रिक्शा बुक की थी. सिल्विया चैन आगे बताती है की वो ई रिक्शा चालक काफी अच्छा इन्सान लग रहा था. वो हमें लाल किला पर पंहुचा दिया. हमने उनको एक सौ रुपया दिया. वो चालक के कहाँ की अभी वो हमें और घुमायेगा फिर लास्ट में रूपये लेगा.
फिर सिल्विया चैन को वो चालक घुमाते-घुमाते कृष्णा नगर लेकर चला गया . जबकि कृष्णा नगर जाने की कोई बात नहीं हुई थी. और वहां जा कर वो चालक पुरे का 6 हजार रुपया चार्ज करने लगा. जब की चांदनी चौक से कृष्णा नगर मात्र 5 से 6 किमी की दुरी है. इसी पर दोनों में किराया को लेकर शुरू हो गई. इतने में सिल्विया चैन ने इस पुरे मामले का एक विडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब उस ई रिक्शा चालक को पकड़ लिया गया है.
निचे Instagram Video दी गई है.