रोज मर्रा से काम और दिल्ली की गर्मी से हो गए है परेशान को चलिए आज आपके लिए लेकर आये है दिल्ली का शानदार मेला. इस मेले में वाटर पार्क भी है जो काफी सस्ता है. दिल्ली के पश्चिम विहार में WOW Carnival एक शानदार और मजेदार इवेंट का आयोजन किया गया है. दिन भर की थकान को मिटाने के लिए आप यहाँ गुमने के लिए आ सकते है. यह शानदार मेला हर उम्र के लोगों को आकर्षित कर रहा है.
दिल्ली में इस शानदार WOW Carnival का आयोजन दशहरा ग्राउंड, भेरा एन्क्लेव, रैडिसन ब्लू होटल के पास, पश्चिम विहार, दिल्ली में किया गया है. यहां पहुंचने का सबसे आसान तरीका नजदीकी मेट्रो स्टेशन पीरागढ़ी है. पीरागढ़ी मेट्रो उतर कर आप यह जगह पर आसानी से पहुच सकते है. मेट्रो स्टेशन से यह कुछ ही दूरी पर स्थित है. मेट्रो स्टेशन से मेले तक पहुंचने के लिए आप ऑटो या ई- रिक्शा का सहारा ले सकते हैं.
दिल्ली के पश्चिम बिहार में लगने वाला यह WOW Carnival मेला 30 मई तक लगा रहेगा. यह प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहेगा. शाम होने ही यहाँ पर काफी भीड़ लगती है. पुरे दिल्ली से लोग यहाँ मनोरंजन की तलाश में आते है. इस मेले में एक्वेरियम की एंट्री का टिकट केवल 100 रुपये है. इसके साथ ही पार्किंग की भी उचित व्यवस्था है. जहां दो पहिया वाहनों के लिए 20 रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए 50 रुपये का शुल्क लिया जाता है.
आकर्षण और गतिविधियाँ
WOW Carnival का सबसे मुख्य आकर्षण है यहां का अंडरवॉटर टनल एक्वेरियम. इसका दृश्य काफी शानदार है. बच्चों और बड़ों को समान रूप से रोमांचित करता है. इसके अलावा मेले में कई प्रकार की झूले, गेम्स, और खाने-पीने के स्टॉल्स भी हैं. बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के खेल और वयस्कों के लिए रोमांचक राइड्स इस मेले को और भी खास बनाते हैं.
क्यों जाएं WOW Carnival
WOW Carnival एक ऐसा स्थल है जहां आप पूरे परिवार के साथ मजेदार समय बिता सकते हैं. यह मनोरंजन का अच्छा साधन है. लोग शाम को काम करके लौटते है तो यहाँ पर आकर कुछ मौज मस्ती कर सकते है. वीकेंड में यहाँ पर काफी भीड़ होती है. यहां आकर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक यादगार शाम बिता सकते हैं.