दिल्ली में घर से निकलने के बाद बस लेकर उसमे सफ़र करना एक कठिन काम है. पहले तो वहां बस स्टैंड पर खड़े रहो, फिर धक्कामुक्की करते हुए बस में चढो फिर सीट मिल गई तो ठीक नहीं तो खड़े-खड़े यात्रा करो. भीड़ कम होगी तो खड़े को कर यात्रा करना भी ठीक ही होगी , लेकिन अगर बस में भीड़ है तो वहां साँस लेना भी मुश्किल होता है. लेकिन अब दिल्ली में नई तरह की बस सर्विस शुरू की जा रही है. इसे हम Delhi Premium Bus Aggregator Scheme के नाम से जानते है. आइये इसके बारे में जानते है.
Delhi Premium Bus Aggregator Scheme दिल्ली में एक शानदार यात्रा का विकल्प प्रदान करेगा. इस स्कीम के तहत आप अपने मोबाइल एप से इन बसों में अपना कन्फर्म सीट बुक कर सकते है. जब आप इस बस में पहुचेंगे तो आपका सीट खाली मिलेगा और आप उस पर बैठ कर आराम से यात्रा कर सकते है.
दिल्ली का यह एक प्रीमियम बस सर्विस है. इस बस में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. यह कोई प्राइवेट सर्विस नहीं बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था होगी. लेकिन इसमें प्राइवेट लोगो को लाइसेंस बांटे जायेंगे. दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग ने लाइसेंस देने के लिए फॉर्म भी जारी कर दिए है.
इस प्रीमियम बस सर्विस के कई फायेदे होंगे. सबसे पहला फायेदा यह होगा की इससे यात्रा करना काफी आरामदायक होगा. कोई धक्कामुक्की नहीं होगी. एक दम प्रीमियम स्टाइल में. दूसरा फायेदा होगा की जो लोग भीड़ से बचने के लिए अपनी कार या बाइक से ऑफिस जाते है वो अब इस बस से आना-जाना कर सकते है. इससे रोड पर गाड़ियों की संख्या में कमी आएगी. तीसरा फायेदा ये होगा की वायु प्रदुषण और ध्वनि प्रदुषण में भी काफी कमी आइये. और चौथा फयेगा ये होगा की ट्रैफिक जाम भी कम होगी.
Delhi Premium Bus Aggregator Scheme के अंतर्गत एक लाइसेंस ऑपरेटर को 25 लग्जरी बसें चलने की अनुमति दी जाएगी. प्रत्येक बस में 9 या उससे ज्यादा सीट होगी. वेटिंग सीट का कोई झंझट नहीं होगा. ये प्रीमियम बस सभी स्टॉपेज पर नहीं रुकेगी. सवारी के अनुसार ही चलेगी.