यह एक उत्कृष्ट पहल है. इस पहल की जितनी भी तारीफ की जाये कम है. दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल संदीप शाही जैसे उत्कृष्ट नागरिकों को सलाम है. जिन्होंने दिल्ली में हलमेट बैंक खोलकर कई लोगो की मदद करने वीरा उठाया है. आशा है कि यह पहल और भी अनेक स्थानों पर फैले और लोगों को सुरक्षित रखने में मदद करे.
अगर आप बाइक से कही जा रहे है और आपके पास हेलमेट नहीं है तो अब चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योकि दिल्ली के मधुबन चौक पर एक ऐसा हेलमेट बैंक खुला है जहाँ से आप फ्री में 24 घंटे के लिए हेलमेट ले सकते है. यह एक निःशुल्क व्यवस्था था. कोई हिडन चार्ज नहीं. लेकिन आपको 24 घंटे के अन्दर हेलमेट लौटा कर बैंक में जमा करने होंगे. ताकि फिर कोई दूसरा व्यक्ति उसका लाभ उठा सके.
यह सराहनिए कदम दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने संदीप साही द्वारा उठाया गया है. दरअसल एक बार की बात है संदीप साही रात को कही मेट्रो से जा रहे थे. मेट्रो से उतरते ही उनको एक दोस्त मिला. संदीप साही वो दोस्त बाइक से था, दोस्त ने संदीप साही से कहा “आओ मै आपको घर छोड़ देता हूँ ” , संदीप का घर वहां से काफी दुरी पर था. लेकिन हेलमेट न होने के कारण वो बाइक की सवारी नहीं कर पाए . लेकिन उनके दिमाग में यह आईडिया आया की एक ऐसा हेलमेट बैंक खोला जाये , जो ऐसे ही लोगो को अकस्मात मदद कर पाए.
तब से संदीप साही हेलमेट बैंक खोलने का सोच रहते थे. उन्होंने अपने पगार में से बचा-बचा कर आख़िरकार बीते दिन दिल्ली के पीतमपुरा के पास मधुबन चौक पर एक हेलमेट बैंक खोल लिया है. संदीप साही अक्सर ट्रैफिक नियमों के लेकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास करते रहते है. मिली जानकारी के अनुसार संदीप साही अभी तक लोगो को 2400 से भी ज्यादा हेलमेट बाँट चुके है.