Delhi Monsoon News : सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पुरे उत्तर भारत को मानसून का बेसब्री से इंतजार है. क्योकि पुरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी से उष्ण लहर की सम्भावना उत्पन्न हो गई है. दिल्ली में सबसे ज्यादा बुरा हाल है. दिल्ली के अधिकतम तापमान देश में सबसे ज्यादा चला गया है. बीते दिन नजफ़गढ़ का तापमान 47 डिग्री को भी पार कर गया. दिनभर चिलचिलाती धुप निकलती है. इसमें सबसे बड़ी बात यह है की आगे आने वाले करीब एक सप्ताह तक ऐसी ही गर्मी होती रहने की पूरी संभावना है.
लेकिन मौसम विभाग IMD ने दिल्ली एनसीआर को लेकर एक अच्छी खबर की घोषणा कर डाली है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष 2024 में मानसून समय से पहले आएगा. अमूमन दिल्ली में मानसून जुलाई के पहले सप्ताह में हिट करता है लेकिन इस वर्ष मानसून दिल्ली में जून के 23 तारीख से 28 तारीख के बीच आ सकता है. उससे पहले दिल्ली एनसीआर में प्री-मानसून का असर देखने को मिलेगा.
वर्तमान में दिल्ली में भीषण गर्मी है. मौसम विभाग ने पुरे शहर में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. क्योकि लू चलने की पूरी सम्भावना बताई गई है. दिनांक 24 मई तक लू चलने के आसार है. इसके अलावा कई जगहों पर गर्म और शुष्क हवा चलेगी. दिल्ली का अधिकतम तापमान 47 डिग्री के आसपास रहेगा. हालाँकि बीते रात को ठंडी हवा ने गर्मी से थोड़ी राहत दी है. इस हवा की गति 20 से 30 किमी प्रति घंटे थी. आगामी 24 , 25 , 26 और 27 मई तक लगातार गर्मी के बढ़ने की पूरी आशंका है.
उधर दक्षिण भारत के केरल में मानसून का आगमन होने वाला है. लेकिन प्री मानसून के आदर से पिछले 48 घंटे में जोरदार बारिश हुई है. IMD रिपोर्ट के अनुसार केरल में 28 मई को मानसून आने वाला है. यह आगमन समय से पहले होगा. पहले यह जून के पहले सप्ताह में आता था, लेकिन इस वर्ष ला-नीना इफ़ेक्ट के कारण मानसून की रफ़्तार काफी तेजी है.