दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक जाम को पूरी तरह से ख़त्म करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय जनता के प्रति वचनबद्ध है. जिसके लिए लगातार नए-नए सड़क और हाईवे निर्माण के लिए प्रोजेक्ट स्टार्ट किये जा रहे है. वर्तमान में दिल्ली एनसीआर में कुल 8 प्रोजेक्ट पर जोर-शोर से काम चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिसम्बर तक इनमे से 7 को कम्पलीट कर लिया जायेगा. इससे सबसे ज्यादा फायेदा नॉएडा, गुरुग्राम , फरीदाबाद, गाजियाबाद और IGI एयरपोर्ट को होगा. तो आइये इनमे से कुछ प्रोजेक्ट के बारे में जानते है.

डीएनडी इंटरचेंज फ्लाईओवर और कालिंदी कुंज कनेक्टिविटी:

इस प्रोजेक्ट के कम्पलीट होने से दिल्ली के लोग महारानी बाग से कालिंदी कुंज होते हुए दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेसवे जा सकते है. साथ ही इसी एक्सप्रेसवे से KMP (कुंडली – मानेसर – पलवल) एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट होगा. मतलब ये की इस शानदार एक्सप्रेसवे के मध्य से दिल्ली के महारानी बाग से सीधा सोहना फिर KMP एक्सप्रेसवे फिर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे. यह एक 6 लेन का एक्सप्रेसवे होगा. यह एक्सप्रेसवे लगभग 60 किमी लम्बा है. इसका 90% काम पूरा होगा गया है और यह दिसम्बर तक सभी लोगो के लिए चालू कर दिया जायेगा.

अर्बन एक्सटेंशन रोड(UER-2) :

दिल्ली का यह रोड ट्रैफिक जाम को मुक्त करने में सबसे ज्यादा कारगर साबित होने वाला है. क्योकि यह दिल्ली का तीसरा रिंग रोड होगा. ऑफिशियली इसे  अर्बन एक्सटेंशन रोड के नाम से जाना जाता है. यह एक 6 लेन का रोड होगा. इसमें कही भी लाल बत्ती नहीं होगी. मतलब 76 किमी इस रोड में कही भी रुकने की जरुरत नहीं. यह दिल्ली के चारो तरफ से घेरेगी. नॉर्थ, नॉर्थ-वेस्ट, वेस्ट, साउथ-वेस्ट दिल्ली को गुरुग्राम और एनएच-44 शामिल है. इसका निर्माण कार्य 90% पूरा कर लिया गया है.

दिल्ली एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट एक्सप्रेसवे:

यह एक शानदार एक्सप्रेसवे प्लान है क्योकि इससे तो एयरपोर्ट आपस में जुड़ जायेंगे. इसको दिल्ली के इंदिरा गाँधी एअरपोर्ट से नॉएडा के जेवर एयरपोर्ट तक विकसित किया जा रहा है. इसकी लम्बाई 32 किलोमीटर है. 2900 करोड़ के लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से भी किया जायेगा.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...