New Delhi: अब दिल्ली से शराब की दुकानों को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। करीब 200 शराब की दुकानों पर लगाया गया ताला। इसके पीछे कुछ अहम वजह बताई जा रही है। जैसा कि हम जानते हैं कि नई आबकारी नीति केजरीवाल सरकार द्वारा लागू की गई थी। इस नई नीति के तहत शराब के ठेकों पर शराब की सस्ती बिक्री शुरू हो गई थी। लेकिन अब यह बात सामने आ रही है कि व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हुआ है। इस प्रतियोगिता के चलते करीब 200 दुकानें बंद होने की बात कही जा रही है।
बता दे केजरीवाल सरकार ने पुरानी आबकारी नीति को 2 महीने और बढ़ा दिया है। अब 31 जुलाई तक रहेगी पुरानी पॉलिसी।दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में 849 नई दुकानों को लाइसेंस दिए थे। लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो मई तक 639 दुकानें खोली जा चुकी हैं। केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर व्यापारियों में गुस्सा है। कुछ लोगों को लगता है कि यह नई आबकारी नीति व्यापारियों के हित में नहीं है। जबकि कुछ लोगों का मानना है कि नई नीति से उन्हें फायदा होगा। खासकर सरकार अपना राजस्व बढ़ाने के लिए नई आबकारी नीति लागू कर रही है। इस नीति के तहत अब अन्य दुकानों पर भी शराब बेची जा सकेगी।