दिल्ली के द्वारका इलाके में इस साल दशहरे के मौके पर दुनिया का सबसे बड़ा रावण का पुतला बनाया गया है. दिल्ली के द्वारका में बने सबसे ऊँचे और बड़े रावण के पुतले की कुल ऊंचाई 211 फीट है. यह ऊंचाई अब तक का सबसे ऊँचा रावण है. आपको बता दें की यह रावण का पुतला दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-10 में स्थापित किया गया है. इस रावण के पुतले को तैयार करने में करीबन 4 महीने का समय लगा. जब से यह रावण का पुतला तैयार हुआ है यह जगह पूरी दिल्ली में आकर्षण का केंद्र बन गया है. स्थानीय लोग बता रहे है की यहाँ पर प्रतिदिन 1000 से 2000 लोग फोटो और सेल्फी लेने आते है. जानकारी मिल रही है की इस पुतले को बनाने में 40 कुशल कारीगरों की अवाशायका हुई है. वे सभी ने दिन-रात मेहनत की है.

आपको बता दें की दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में बने इस रावण के पुतले को बनाने में इसका कुल खर्च 30 लाख रुपये आया है. नवरात्री के समय में दिल्ली में रामलीला बड़ी धूमधाम से मनाया जाता जाता है. दिल्ली की बड़ी रामलीलाओं में से एक इस आयोजन में हर साल हजारों लोग भाग लेते हैं. लेकिन इस बार रावण के इस विशाल पुतले ने दर्शकों का खासा ध्यान खींचा है. प्रतिदिन लगभग 1,000 से 2,000 लोग इस पुतले को देखने उसकी तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने के लिए यहां आते हैं. इसका भव्य आकार और अनोखा डिज़ाइन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है.

करीब 50 दिनों से इस पुतले का निर्माण चल रहा था. इसीलिए पुतले का ढांचा बहुत ही मजबूत और टिकाऊ बना है. इसलिए यह सुरक्षित तरीके से खड़ा हो पाया है. इसके निर्माण में इस्तेमाल की गई सामग्री और तकनीकें आधुनिक हैं. यह आयोजन न केवल द्वारका बल्कि दिल्ली के अन्य इलाकों से भी लोगों को अपनी ओर खींच रहा है.