दिल्ली में भीषण उमस वाली गर्मी हो रही है. हालाँकि बीते दिन शनिवार के तडके सुबह दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बौछारे पड़ी. लेकिन उमस वाली गर्मी से तब भी राहत नहीं मिली. फिर भी तापमान में गिरावट आई है. लेकिन अब मौसम विभाग ने दिल्ली , नॉएडा , गुरुग्राम, ग्रेटर नॉएडा और गाजियाबाद में मूसलाधार बारिश के अलर्ट जारी कर दिए है. अगले 72 घंटे के अन्दर काले मेघ के गर्जन के साथ बारिश शुरू हो सकती है.
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आज दिन भर बादल छाए रहने और हल्की और भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है. इससे पहले ही राजधानी में गर्मी और उमस का असर देखने को मिल रहा है. इस पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली का तापमान अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस महसूस किया जा रहा है लेकिन वास्तव में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास है. दिन में धूप की धमक अधिक रहेगा .
दिल्ली में हवा की गति पश्चिम-उत्तर पश्चिम (WNW) से 13 किमी/घंटा रहेगी साथ ही बीच-बीच में हवा की गति बढ़ कर 26 किमी/घंटा तक जा सकती है. सबसे सताने वाली बात तो हवा में नमी है. मौसम रिपोर्ट में वातावरण में आर्द्रता 70% तक होगी.
दिल्ली एनसीआर के आसमान का 51% हिस्सा बादलों का डेरा रहेगा. बीचबीच में काले बादल के कारण बारिश होती रहेगी. इस मौसम की स्थिति के चलते दिल्ली के नागरिकों को थोड़ी राहत तो मिल सकती है लेकिन भारी उमस और गर्मी अभी भी बनी रहेगी.