Delhi

राजधानी दिल्ली में उबर कैब ने सीएनजी और पेट्रोल के दाम देखते हुए अपने किराए में बढ़ोतरी की है। जहां पहले ₹200 देने होते थे, अब वहां आपको ₹240 से ₹250 तक देने होंगे. अब पीक टाइम और नाइट टाइम में दोनों में एक जैसे ही किराये रहेंगे. उबर ने हर एक ट्रिप किराए में 12% की बढ़ोतरी की है।

पिछले रविवार को दिल्ली में इसका ट्रायल भी हुआ था और अब सोमवार से अब पूरे दिल्ली में लागू कर दिया गया है। जैसा कि आपको मालूम होगा दिल्ली में बढ़ते सीएनजी के रेट की वजह से लाखों कैब और ऑटो ड्राइवरों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। जिसके कारण उन्होंने अपने किराए बढ़ा दिए और कैब बालों ने AC तक चलाने से इनकार कर दिया था , अगर चलाते तो वह अपने ग्राहकों से उसका अलग से चार्ज करते. आपको बता दें दिल्ली में इस साल 1 जनवरी को 52 रूपिया प्रति किलो में मिल रहा था सीएनजी। पर आज 69.1 प्रति किलो हो गया है।

कई दिनों से कैब और ऑटो ड्राइवरों ने दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के बढ़ते दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, और धरने करके प्रदर्शन कर दबाव बनाने की कोशिश भी की जा रही थी। पर उससे ज्यादा कुछ नहीं हुआ . प्राइवेट जायंट कंपनी उबर इंडिया और साउथ एशिया के सेंट्रल ऑपरेशन के मुख्य नीतीश भूषण ने कहा हमने ड्राइवरों से फीडबैक लिया था। जिसमें हमें पता चला कि वह ईंधन की कीमतों की वजह से बहुत परेशान और चिंतित हैं . इसलिए यह सब देखते हुए उन्होंने दिल्ली एनसीआर में किराए में 12% की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.