अगर आप दिल्ली में अपना घर लेने की सोच रहे हैं. और वो भी सस्ता घर लेने की सोच रह है तो यह खबर आपके लिए है . दिल्ली में सस्ता घर योजना के तहत लगभग 34 हजार फ्लैट बिकने के लिए उपलब्ध हो रहे है. पिछले महीने ही इस सस्ता घर योजना की घोषणा की गई थी. लेकिन अब इसमें बुकिंग की प्रकिया भी शुरू हो चुकी है. पहले दिन के बुकिंग में ही DDA को अच्छा रेस्पोंस मिला है. आइये जानते है इसके बारे में डिटेल्स में :
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सस्ते और शानदार फ्लैट्स की योजना शुरू कर दी है . बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इस सस्ता घर स्कीम में DDA केवल 11.5 लाख रुपये में शानदार लक्जरी घर दे रही है. सभी घर बिल्कुल प्राइम लोकेशन पर उपलब्ध हो रहे है.
DDA ने दिल्ली भर में कुल 34,000 फ्लैट्स उपलब्ध कराए हैं जिनमें LIG (लो इनकम ग्रुप), MIG (मिडिल इनकम ग्रुप), HIG (हाई इनकम ग्रुप), EWS (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन), सुपर HIG, और पेंट हाउस शामिल हैं. HIG और सुपर HIG और पेंट हाउस ये सभी घर दिल्ली के द्वारका में उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए DDA की ऑफिसियल वेबसाइट dda.gov.in आप जाकर चेक कर सकते है.
LIG फ्लैट की बुकिंग के लिए एक लाख रुपये का शुल्क रखा गया है. EWS फ्लैट की बुकिंग के लिए सिर्फ 50 हजार रुपये की राशि निर्धारित की गई है. इतना ही नहीं, कुछ फ्लैट्स पर DDA की ओर से 15% से 25% तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ये सभी फ्लैट्स दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों जैसे रोहिणी, नरेला, सिरसपुर, रामगढ़, और लोकनायक पुरम में उपलब्ध हैं.