दिल्ली के ऐसे लोगो जो डेली बस से यात्रा करते है उनके लिए आज एक अच्छी खबर लेकर आया हूँ. बता दूँ की दिल्ली में जल्द ही ‘मोहल्ला बस’ सेवा शुरू होने जा रही है. Delhi Mohalla Bus Service Scheme द्वारा चलाई जाने वाली बसे वैसे रूट पर चलेगी जहां सड़क की चौड़ाई सामान्य से कम है और जिस रूट पर ज्यादा भीड़भाड़ होती है.

मालूम हो की दिल्ली मोहल्ला बस सेवा योजना के अंतर्गत पहले चरण में कुल 2,180 AC वाली बसें शुरू करने की योजना बनाई गई है. ये सभी बसों की लम्बाई लगभग 9 मीटर होगी. इन सभी मोहल्ला बस बसों में 23 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी . इसके अलावा सभी सीटों में से 25 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. जो गुलाबी रंग की होंगी.

वर्तमान में दिल्ली ने इस योजना के लिए बस के अप्रूव्ड प्रोटोटाइप का निरीक्षण करने के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है. जल्दी ही एक रिपोर्ट तैयार करके सौप दी जाएगी. बता दें की दिल्ली में आने वाले साल 2025 तक कुल 10,480 नई बस चलाने का लक्ष्य रखा गया है. इन सभी बसों में से 80% बस इलेक्ट्रिक बस होंगी. जैसे ही अप्रूव्ड प्रोटोटाइप को अप्रूवल मिलेगी वैसे ही कुछ दिन के ट्रायल के बाद सभी बसों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.

यह सभी मोहल्ला बस उन क्षत्रों में चलाई जाएगी जहाँ रोड की चौराई कम है. साथ ही जिन इलाकों में काफी भीड़ होती है. पुरे दिल्ली में इसकी सर्विसेज दी जाएगी. सभी महिलाओं के लिए इस बस में अलग से सीट रिज़र्व रहेंगे. इस योजना के तहत बसें उन क्षेत्रों में चलेंगी जहां आमतौर पर बड़ी और रेगुलर बसें नहीं जा पातीं है.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...