आने वाले वर्षो में दिल्ली का नाम बदल कर MOMO Town रख दिया जायेगा तो इसमें कोई आश्चयर्य की बात नहीं होगी. MOMO दिल्ली का सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ास्ट फ़ूड डिश. ज़ोमाटो के एक सर्वे के अनुसार MOMO की बिक्री सबसे ज्यादा हुई फ़ास्ट फ़ूड के लिस्ट है. वैसे तो सबसे ज्यादा बिकने वाला खाना चिकन बिरयानी है लेकिन फ़ास्ट फ़ूड के लिस्ट में MOMO का कोई मुकाबला नहीं.
आपने जरुर मोमो खाए होंगे लेकिन एक ही तरह का मोमो खाकर अगर आप परेशान हो चुके है तो आपके लिए दिल्ली के एनसीआर गुरुग्राम में एक MOMO Tasting फ़ूड कंसर्ट का आयोजन होने वाला है. यह कॉन्सर्ट शनिवार और रविवार को वीकेंड में होगा. गुरुग्राम में आयोजित होने वाली यह एक फ़ूड फेस्टिवल होगी जो 8 घंटे तक चलेगी.
इस WEEKEND MOMO TASTING Food फेस्टिवल में आने वाले लोगो केलिए करीब 50 से भी ज्यादा तरह के flavored MOMO परोसा जायेगा. इसका योजना गुरुग्राम के Baliawas- Bandhwari के Wisteria Sports Club के पास ही किया जयेगा. यहाँ आपको रेगुलर रोड साइड मोमो नहीं मिलेंगे बल्कि अलग – अलग वैरायटी की मोमो खाने को मिलेंगी.
मिली जानकारी के अनुसार यहाँ पर निम्नलिखित प्रकार के मोमो मिलेंगे : यहाँ अफगानी मोमो, ग्रेवी मोमो, डेविल मोमो, मिठाई मोमो, एडामामे ट्रफल डम्प्लिंग्स, बारबेक्यू मोमो, सिचुआन मोमो (हिंदी में), शॉट मोमो, स्मोकी तंदूरी मोमो, मोमो चाट, झोल मोमो, ऑ ग्रेटिन मोमो, ओपन मोमो, वोडका मोमो, और कुरकुरे मोमो शामिल हैं.