दिल्ली में ई-रिक्शा की झिकझिक अब खत्म होने ही वाली है. क्योंकी दिल्ली सरकार ने अब मोहल्ला बस सेवा शुरू कर दी है. यह सेवा खासतौर पर उन क्षेत्रों के लिए शुरू किया गया है. जहाँ छोटे-छोटे गली-मोहल्ले और संकरी सड़कें हैं. तो आइये जानते है दिल्ली सरकार की इस पहल के बारे में…
जानकारी के अनुसार मोहल्ला बसों की शुरुआत अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार फेज-3 और मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन से बुराड़ी तक ट्रायल रन के साथ हो चुकी है. वही आपको बता दे कि इन बसों का आकार 9 मीटर है. और ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हैं.
साथ ही इन बसों में बैठने के लिए 23 सीटें हैं. जिनमें से 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा इस बस में 13 लोग खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे. वही हर सीट के साथ मोबाइल चार्जिंग पॉइंट की सुविधा और बस में चार कैमरा पैनिक बटन और स्मोक डिटेक्टर की व्यवस्था भी की गई है.
वही आपको जानकारी दे दे कि इस मोहल्ला बस का किराया 10, 15, 20 और 25 रुपये निर्धारित किया गया है. और यह बसें छोटे और व्यस्त गली-मोहल्लों से होकर गुजरेंगी. जिससे यात्रियों को ट्रैफिक जाम और धक्कामुक्की से राहत मिलेगी.