दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही दिल्ली में शॉपिंग का माहौल जोरों पर है. सभी तरह की आधुनिक लाइट और सजावट के सामान पुरे मार्केट में सज गए है. वैसे तो दिल्ली एनसीआर में कई ऐसे मार्केट है जहाँ इन तरह की सामान सस्ती मिलती है लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मार्केट की जानकारी लेकर आये है जहाँ पर पुरे दिल्ली एनसीआर में दिवाली के लिए उपयोगी सामान काफी सस्ते रेट पर मिल रही है. सभी प्रकार के सजावट और लाइटिंग आइटम होलसेल रेट में उपलब्ध हो रहे हैं. आपको बता दें की इस साल चांदनी चौक, करोल बाग और भागीरथ पैलेस जैसे प्रमुख बाजारों में सस्ते में सामान खरीदने का एक शानदार मौका है. दीवाली की तैयारियों के लिए ये बाजार बेहद खास माने जाते हैं. यहां के व्यापारी भी ग्राहकों को अच्छे डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं.
चांदनी चौक: हर तरह की लाइट और सजावट का हब
दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में हर प्रकार की सजावट और लाइटिंग का बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिलता है. चाहे आपको अपने घर की बालकनी को सजाने के लिए सिम्पल लाइट स्ट्रिंग चाहिए हो या फिर फैंसी दीयों से सजावट करनी हो चांदनी चौक पर सब कुछ होलसेल रेट में मिल जाएगा. छोटी दुकानों से लेकर बड़े होलसेलर्स तक यहां पर दुकानदार अच्छे ऑफर्स दे रहे हैं. जिन लोगो को सस्ते में सामान खरीदना है वे सभी लोग यहाँ पर आ कर कम दामों में गुणवत्तापूर्ण सामान मिल सके.
भागीरथ पैलेस: इलेक्ट्रॉनिक और लाइटिंग आइटम की सबसे बड़ी मार्केट
भागीरथ पैलेस में खासकर इलेक्ट्रॉनिक और लाइटिंग से जुड़ी हर प्रकार की वस्तुएं बेहद सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं. यहां पर LED लाइट्स, रंगीन बल्ब, लैंटर्न, के साथ साथ आधुनिक म्यूजिक वाली लाइट्स तक का शानदार कलेक्शन मिल सकता है. इस भागीरथ बाजार में होलसेल रेट पर लाइट्स खरीदने का मतलब है कि ग्राहक यहां से अच्छे डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं .
करोल बाग: सजावट का एक और बेहतरीन स्थान
करोल बाग मार्केट भी अपनी सस्ती और आकर्षक सजावट की वस्तुओं के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां पर हर तरह के सजावटी सामान, जैसे वॉल हैंगिंग, कैंडल स्टैंड, फ्लॉवर वास, फैंसी दीये और दिवाली के विशेष थीम पर आधारित सजावट की वस्तुएं होलसेल दरों पर उपलब्ध हैं. करोल बाग के दुकानदार ग्राहकों को संतोषजनक दामों में अच्छे क्वालिटी का सामान देने में भी विशेष ध्यान रखते हैं.