दिल्ली समेत पूरी दुनिया में 26 मार्च हो Earth Hour मनाया जाता है. इस Earth Hour में पूरी दुनियाँ के लोग एक घंटे के लिए ( रात के 8 बजे से 9 बजे से तक ) गैरजरूरी बल्ब या बिजली के खपत को ऑफ कर देते है. यह कदम हमारे पृथ्वी को बचाने के लिए किया जाता है. ये कोई जरुरी नहीं की आप अपने घर की लाइट ऑफ ही कर दें , ये आपके ऊपर निर्भर करता है. आप लाइट ऑफ नहीं भी कर सकते है.
इसी को देखत हुए दिल्ली के बिजली सर्विस प्रोवाइडर BSES ने दिल्ली के सभी लोगो से अपील की है की 26 मार्च को रात्रि के 8 बजे से 9 बजे तक मात्र 1 घंटे के लिए जो जरुरी नहीं है उस बल्ब या फैन को ऑफ कर दें. दिल्ली की जनसंख्या अभी लगभग 1.8 करोड़ है. BSES ने ये अपील सभी लोगों (दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली ) से की है.
बता दें के यह Earth Hour दिल्ली भारत समेत दुनिया के कुल 190 देशों में मनाया जाता है. यह Earth Hour अन्तरिक्ष के स्पेस स्टेशन पर भी मनाया जाता है. हम सब धरती के पर्यावरण को बहुत नुकसान पंहुचा चुके है. इससे उबरने के लिए हम Earth Hour जैसे कदम उठा रहे है . ताकि हम अपने आने वाले जनरेशन को एक संतुलित पर्यावरण उपलब्ध करा सके.