दिल्ली एनसीआर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है इसके साथ ही पुरे शहर में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. इस चेतावनी के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी और लू चलने की प्रबल संभावना है.
मौसम विभाग का मानना है की दिल्ली, नॉएडा , गुरुग्राम और गाजियाबाद में शुष्क पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने तापमान को बढ़ा दिया है. वहीं मौसम के कभी भी करवट ले लेने का भी अंदेशा जताया है. कहा गया है की दिल्ली एनसीआर में भारी गर्मी और उमस के बीच कभी भी धुल भरी अंधी आने की भी सम्भावना है. जैसे पिछले सप्ताह हुआ था , भीषण गर्मी के बिच अचानक आंधी -तूफान और बारिश हुई थी. इसीलिए कुछ आउटर दिल्ली में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश के आसार भी है.
दिल्ली के शुक्रवार का अधिकतम तापमान 44 डिग्री पहुँच गया है. वहीँ आने वाले एक हफ्ते में यह 46 डिग्री भी हो सकती है. वहीँ दूसरी तरह देश के दक्षिणी हिस्से में लगातार मुसलाधार बारिश हो रही है. केरल राज्य में पिछले 24 घंटे में इस मानसून का सबसे बारिश हुई है. वहीँ दिल्ली , पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कुछ दिन बारिश हो कर थम गई है.
मई महीने में प्री-मानसून आता है लेकिन इस बार प्री-मानसून और पश्चिमी विक्षोभ का असर एक दो दिन ही देखने को मिला है. मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, और पंजाब सहित कई अन्य राज्यों को भी चेताया है. इन राज्यों में भी तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है और वहां भी हीट वेव के चलते नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.