दिल्ली की गर्मी का नाम सुनते ही पसीने से तर-बतर शरीर और उमस भरी हुई धूप का ख्याल आ जाता है. ऐसी परिस्थितियों में अगर आपको दिल्ली में बस से यात्रा करनी पड़े तो यह अनुभव और भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. भीड़भाड़ वाली बस में सफर करना वैसे ही कठिन होता है लेकिन जब इसमें तपती गर्मी का असर जुड़ जाता है तो यह एक अलग ही तरह की परीक्षा बन जाती है. जिसके कारण कई लोग अपना वाहन का इस्तेमाल करते है और रोड पर और भीड़ बढ़ जाता है.
इसीलिए दिल्ली में एक प्रीमियम बस सर्विस की शुरुआत हो रही है. इसका नाम Delhi Premium Bus Aggregator Scheme है. इस स्कीम के तहत दिल्ली के कई रूट पर प्रिमियम बस चलाया जायेगा. इस बस में खड़े हो कर यात्रा करने नहीं दिया जायेगा. जितने सीट होने उतने ही यात्री एक बार में यात्रा कर पाएंगे. इसके अलावा कई और प्रिमियम सुविधा इस बस में दी जाएगी.
लेटेस्ट अपडेट में उबर और आवेग को प्रीमियम बस सर्विस के परिचालन के लिए अनुमति मिल रही है. इसके तरह अब लोगो को ऑफिस जाने के लिए प्राइवेट कैब या ऑटो बुक करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. ये Delhi Premium Bus Aggregator Scheme के द्वारा इन दो कंपनी अपनी रूट और किराया मोबाइल एप पर डालेगी. अब से दिल्ली के इस बस सर्विस में मेट्रो का मज़ा आएगा.
इसमें टिकट बुक करने के एक क्विक रिस्पॉन्स सिस्टम बनाया जायेगा. सबसे पहले Delhi Premium Bus Aggregator Scheme के एप से सीट बुक करनी होगी. उसके बाद ये प्रीमियम बस अपने समय पर उस स्थान पर आ जाएगी. फिर यात्री उसमे चढ़ कर अपने गंतव्य तक एक आरामदायक यात्रा के माध्यम से पहुच जायेंगे. इस बस में कई तरह की सुविधा दी जाएगी.
इस प्रिमियम बस में wi-fi के अलावा AC , प्रीमियम इंटीरियर , CCTV कैमरा , GPS जैसी और भी सुविधा होगी. सबसे बड़ी बात यह है की इसमें कोई धक्कामुक्की नहीं होती. सभी यात्री अपने ही सीट पर बैठे होंगे. एक भी यात्री को खड़े होकर ट्रेवल करने की अनुमति नहीं होगी. उबर और आवेग ने दिल्ली , नॉएडा और गुरुग्राम के कई रूट को तय कर लिया है. अभी किराया पर कोई सूचना नहीं मिली है.