दिल्ली मेट्रो अब शहर से निकल कर दिल्ली के आउटर इलाके में भी अपना पंख फैला रहा है. दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन का विस्तार अब आउटर दिल्ली तक किया जा रहा है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने बादली-सिरसपुर मेट्रो कॉरिडोर की पूरी तैयार कर ली है. इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है. अनुमति मिलते ही तेजी से इस कॉरिडोर का काम शुरू कर दिया जायेगा.
नवभारत टाइम्स पर छपी खबर के अनुसार गुरुग्राम से बादली जाने वाली दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन अब बादली से सिरसपुर तक एक्सटेंड किया जायेगा. उसके बाद सिरसपुर से खेड़ा कलां मेट्रो डिपो तक इस कॉरिडोर का विस्तार किया जायेगा. इस कॉरिडोर को बस अनुमति मिलने का इंतजार है . इसकी सभी डॉक्यूमेंटेशन कम्पलीट कर ली गई है.
Map:
बता दें के दिल्ली मेट्रो फेज 4 के तहत कुल 6 लाइन का निर्माण किया जा रहा है. जिसका विस्तार 103.93 km तक होगा. इस फेज फॉर के तहज गोल्डन लाइन, पिंक लाइन, मजेंटा लाइन, ग्रीन लाइन और रेड लाइन का विस्तार किया जायेगा.