दिल्ली मेट्रो में साफ-सफाई कम होने के कारण मेट्रो में मच्छरों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिससे दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को परेशानी और खौफ में डाल दिया है. प्रतिदिन लाखों यात्री अपने रोजगार के लिए दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते है. किंतु किसी को डेंगू तो किसी को मलेरिया और चिकनगुनिया का खौफ सता रहा है। जिससे लोग मेट्रो से कम सफर कर रहे हैं। कई यात्रियों ने डीएमआरसी (DMRC) को ट्वीट कर तो किसी ने पत्र लिखकर समस्या के बारे में बताया पर अभी तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है।
डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) एंटी मॉस्किटो दवा का छिड़काव करवाने का दावा कर रही है। साथ ही मेट्रो कोच के अन्दर मच्छरों की ब्रीडिंग को रोकने के लिए सिविक एजेंसियों को भी पत्र लिखे हैं। लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को ऐसा नहीं लग रहा कि कोई भी एजेंसी इस समस्या को गंभीरता से ले रही है।
हालांकि मच्छरों के मामले ज्यादातर द्वारका से नजफगढ़ दद्दा स्टैंड के मेट्रो स्टेशनों से आ रही है। यात्री सब तस्वीरें लेकर डीएमआरसी (DMRC) को सेंड कर रहे हैं। शिकायत भी कर रहे हैं. और कह रही है यही है आपकी जिम्मेदारी। कुछ यात्रियों ने सलाह देते हुए डीएमआरसी को बताया, तो कईयों ने अपना गुस्सा निकालते हुए डीएमआरसी को डाट भी लगाया. कुछ लोगों ने यह भी कहा की मेट्रो में यात्रियों से ज्यादा मच्छर ही सफर कर रहे हैं वह भी फ्री में. क्या यही है आपका इंसाफ।