नोएडा मेट्रो 21 अप्रैल को होने वाले NDA-CDS के एग्जाम को लेकर एक्वा लाइन के टाइम टेबल में बदलाव किया है. यह नया समय सारणी सिर्फ 21 अप्रैल अर्थार्त रविवार को ही लागु किया जायेगा. क्योकि NDA-CDS के एग्जाम के लिए भारी संख्य में छात्र उसदिन इस एक्वा लाइन का उपयोग नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा जाने के लिए करेंगे.
एक्वा लाइन नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा को जोडती है. यह उत्तर प्रदेश के रैपिड ट्रांजिट का हिस्सा है. यह एक्वा लाइन नॉएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के डिपो तक जाती है. जिसमे 21 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. यह मेट्रो नॉएडा सेक्टर 51 में ब्लू लाइन से जुडती है.
मिली जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को होने वाली NDA-CDS के लिए होने वाले परीक्षा को लेकर मेट्रो के टाइम टेबल में बदलाव कर दिए गए है. 21 अप्रैल को एक्वा लाइन का मेट्रो सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से शुरू हो जायेगा. हर दो मेट्रो के बीच 15 मिनट का अन्तराल दिया जायेगा.
यह फैसला नोएडा और ग्रेटर नोएडा के छात्रों के लिए बड़ी सहूलत होगी. जिन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए समय पर स्थान पर पहुंचने में मदद मिलेगी। इस नए शेड्यूल के तहत छात्र सुबह ही उठकर अपनी तैयारी में जुट सकेंगे और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकेंगे।