दिल्ली मेट्रो: यात्रियों को खास तोहफा, यात्रा होगी और भी आरामदायक
दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमेशा नए-नए कदम उठाती रही है. दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन की तरह ही अब सभी मेट्रो के प्लेटफार्म बनेंगे . जी हाँ आपने सही सुना. आपको बता दें की वर्तमान में दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन ही एक ऐसा लाइन है जिमसे मेट्रो के प्लेटफार्म को पूरी तरह से PSD स्क्रीन से ढका गया है. लेकिन मैजंटा लाइन, पिंक लाइन और येलो लाइन के प्लेटफार्म पर ही PSD स्क्रीन लगाये गए है. लेकिन वे सभीआधे उचाई के है.
अब दिल्ली मेट्रो ने अपने चौथे चरण (फेज-4) के तहत एक और बड़ा कदम उठाने की योजना बनाई है. जानकारी मिल रही है की फेज-4 के तहत बन रहे सभी नए कॉरिडोर में प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (PSD) लगाए जाएंगे. इससे सभी यात्री को कतार में लगने में काफी सहूलियत होगी. PSD एक अत्याधुनिक तकनीक है प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच एक सुरक्षा दीवार का काम करती है यह स्क्रीन और वाल प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रित रहती है.
दिल्ली मेट्रो ने नए कॉरिडोर के स्टेशनों की संरचना को ध्यान में रखते हुए PSD की डिजाइन तैयार की है. ऊंचे स्टेशनों पर आधी ऊंचाई वाले PSD लगाए जाएंगे जहाँ आधी उचाई के PSD लगेंगे वहां हवा का संचार बना रहेगा और यात्रियों को खुली हवा का अहसास होगा. दूसरी तरफ भूमिगत स्टेशनों पर पूरी ऊंचाई वाले PSD लगाए जाएंगे.
दिल्ली मेट्रो के एंट्रेंस गेट के पास PSD की मदद से यात्री ठीक से कतार में लग सकेंगे. यात्रियों के एक कतार से लगने में भीड़भाड़ कम होगी मेट्रो में चढ़ने-उतरने की प्रक्रिया . फेज-4 के तहत किए जा रहे इन नए बदलावों से दिल्ली मेट्रो की यात्रा पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक हो जाएगी.