दिल्ली मेट्रो ने लांच किया NCMC कार्ड: अब देश भर की मेट्रो में करें सफर एक ही कार्ड से

दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. जानकारी मिल रही है की दिल्ली में अलग तरह का मेट्रो कार्ड लांच हुआ है. यह एक ऐसा मेट्रो स्मार्ट कार्ड है जो देश के सभी मेट्रो में उपयोगी साबित होगा. जी हाँ दोस्तों दिल्ली मेट्रो ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) एक अलग तरह का स्मार्ट कार्ड लांच किया है. इस नए कार्ड के जरिए यात्री सिर्फ दिल्ली मेट्रो ही नहीं बल्कि बल्कि देश के किसी भी मेट्रो नेटवर्क में आसानी से सफर कर सकेंगे. यह एक नेशनल स्तर पर काम करने वाला कार्ड है जिसे “वन नेशन, वन कार्ड” के सिद्धांत पर विकसित किया गया है.

NCMC क्या है?

NCMC यानी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड एक मल्टी-परपज स्मार्ट कार्ड है जिसे देश भर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा मेट्रो परिसर में पार्किंग, फ़ूड कोर्ट, शौपिंग व अन्य सभी आर्थिक गतिविधि में शामिल होगा. बसें और गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड रेल कॉरिडोर अथवा अन्य राज्य के मेट्रो ट्रांसपोर्टेशन में यह स्मार्ट कार्ड उपयोगी होगा. आपको बता दें की देश में अभी कई शहरों में मेट्रो परिचालन हो रहा है. यह सभी जगह काम करेगा. आपको बता दें की वर्तमान के कुल 18 शहरों में मेट्रो परिचालन शुरू हो चूका है. आगरा मेट्रो , जयपुर मेट्रो, कोलकाता मेट्रो, मुंबई मेट्रो, नॉएडा मेट्रो, RRTS रैपिड रेल, कोच्ची इंडोर व अन्य सभी मेट्रो में यह स्मार्ट कार्ड मान्य होगा.

कैसे मिलेगा NCMC कार्ड?

फिलहाल दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर NCMC कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यह सुविधा एक निजी पेमेंट बैंक के सहयोग से दी जा रही है. जिसमे एयरटेल पेमेंट का नाम अग्रणी है. एयरटेल सभी स्टेशन पर यात्रियों को इस कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है. यह कार्ड तीन तरह के होते है . सभी तीनो तरह के कार्ड की जानकारी निचे दी गई है.
NDMC कार्ड तीन प्रकार के हैं:
प्रीपेड कार्ड: मेट्रो और पार्किंग में उपयोग होता है.
पीपीआई कार्ड: सभी मेट्रो में काम करने वाला कार्ड है.
डेबिट कार्ड: एयरटेल अकाउंट धारकों के लिए विशेष कार्ड है.