दिल्ली मेट्रो राजधानी की शान है और यह आये दिन हमेशा किसी ना किसी अजूबा बात को लेकर चर्चा का विषय बना रहता है. कोई अजीबोगरीब रील बनाता है तो कभी किसी से बहस करता है तो कभी कुछ अक्सर विडियो आते रहती है इस बार कुछ अलग चीज सामने आई है.
जी हाँ दोस्तों यह विडियो दिल्ली मेट्रो के लिए पोजेटिव बात है दरअसल एक विदेशी कपल ने दिल्ली मेट्रो में सफ़र करने के दौरान अपना एक विडियो बनाकार लोगों के साथ पूरी यात्रा का अनुभव साझा किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल को पहले मेट्रो स्टेशन पर बैग को स्कैन करने के लिए कहा जाता है जिसे वो बाद में करता है.
दरअसल दोनों विदेशी कपल ने इस यात्रा के बारे में अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा की यह अब तक सबसे बेहतरीन मेट्रो है. कपल आगे बताता है कि दिल्ली का मेट्रो स्टेशन एक दम शांत और साफ सुथरा था, जो कि हमने बहुत कम देखा है भारत में यह मेरे लिए एक अच्छी और शानदार अनुभव थी.
देखिये विडियो 👇👇👇
इसके बाद कपल अपने विडियो में आगे बताता है की हमने पहली मेट्रो देखी जिसमें महिलाओं के लिए अलग से कोच था और अलग से सीट आरक्षित थी. और उसके बाद वह कहता है कि दिल्ली मेट्रो दुनिया की सबसे अच्छी मेट्रो है वहीँ इस पुरे घ्त्नक्रम की विडियो सोशलमीडिया वेबसाइट इन्स्ताग्राम पर Isabelle Geraghty नाम के यूजर के द्वारा शेयर किया गया है इस पर लाखों में व्यू और हजारों में लाइक्स आ चुके है.