नई दिल्ली : अगर आप भी दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेसवे का प्रयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस गुरुवार से दिल्ली मेरठ दिल्ली मथुरा एक्सप्रेस वे का फ्री सेवा बंद कर दिया है. और टोल लेना शुरू कर दिया है। इस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहनों पर 10 से 15% की टोल में बढ़ोतरी करी है। जो कि अब 1 अप्रैल से लागू है।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे सराय काले खां और कासी टोल प्लाजा के बीच के चलने वाले वाहनों पर 140 से बढ़कर ₹155 टोल टैक्स कर दिया गया है . सराय काले खां से लेकर रसूलपुर रोड प्लाजा तक चलने वाले वाहनों पर ₹100 और भोजपुर तक ₹130 कर दिया गया है। जिससे बसों के किराए में भी बढ़ोतरी होगी और हम लोगों पर भी आर्थिक बोझ बढेगा .
2021 में दिल्ली मेरठ से डसना के बीच एक्सप्रेसवे का चौथा चरण पूरा होते ही अप्रैल 2021 से दिल्ली मेरठ के बीच वाया एक्सप्रेसवे फ्री सफर शुरू हुआ था। किंतु अब एनएचएआई ने सूचना देते हुए एक अप्रैल 2022 से टोल देने की घोषणा कर दी है। पथ इंडिया लिमिटेड के सीनियर मैनेजर ने बीते बुधवार को बताया कि अगर जिस वाहन पर फास्ट टैग नहीं होगा उन लोगों का टोल दोगुना हो जायेगा.।