आरआरटीएस (रापिड रेल ट्रांजिट सिस्टम) का काफी तेजी से चल रहा है. दिल्ली – मेरठ के बीच तेज आवागमन के लिए यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. लेटेस्ट अपडेट में दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रैपिड रेल के लिए बन रहे स्टेशन का काम आधे से ज्यादा हो गया है. प्लेटफॉर्म और कॉनकॉर्स का काम पूरा कर लिया गया है. अब ऊपर छत बनाने का काम चल रहा है. इसे भी कुछ दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. आइये जानते है डिटेल्स में :
दिल्ली मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट के रूट में न्यू अशोक नगर एक महत्वपूर्ण स्टेशन होगा. क्योकि इस स्टेशन पर नॉएडा और दिल्ली दोनों तरफ के यात्री का अवागमन है. यह दिल्ली और नॉएडा के सीमा पर स्थित है. जिससे नॉएडा ग्रेटर नॉएडा के बड़ी संख्या में यात्री को मेरठ जाने के लिए गाजियाबाद जाना नहीं होगा. साथ ही दिल्ली के यात्री भी यहाँ से मेरठ के लिए ट्रांजिट पकड़ सकते है.
न्यू अशोक नगर वाली इस आरआरटीएस स्टेशन को काफी शानदार और मल्टीमॉडल के डिजाईन में बनाया जा रहा है. इसकी लम्बाई लगभग 215 मीटर होगी, जबकि इसकी चौड़ाई लगभग 30 मीटर होगी. लोगो के प्लेटफार्म पर करने के लिए और स्टेशन परिसर में प्रवेश के लिए फूटओवर ब्रिज भी बनाये जांयेंगे.
जैसे ही छत का काम ख़त्म होगा तभी से रेल पटरी बिछाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. न्यू अशोक नगर मेट्रो से भी कनेक्टिविटी बनाई जाएगी. दरअसल इन दोनों को कनेक्ट करने के लिए 90 मीटर लंबे और 6 मीटर चौड़े एफओबी का निर्माण किया जा रह है.
आपको जानकारी के लिए बता दें की दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर एक सेमी हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट है. इसकी कुल लम्बाई 82.15 किमी हिया. यह शानदार रेल रूट दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ने का काम करेगा. इसमें कुल 14 स्टेशन होंगे जो निचे दिए गए है:
मोदीनगर उत्तर
साहिबाबाद
गाजियाबाद
मेरठ दक्षिण
बेगमपुल
दुहाई
मोदीपुरम
गुलधर
सराय काले खां
आनंद विहार
मोदीनगर दक्षिण
न्यू अशोक नगर
शताब्दी नगर
मुरादनगर