नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC)  ने जानकारी दी है की RRTS नॉएडा रैपिड रेल और दिल्ली मेट्रो के यात्रिओं को एक्सचेंज करने में अब कोई परेशानी नहीं होगी. क्योकि दिल्ली के न्यू अशोक नगर मेट्रो के ऊपर से ही नॉएडा मेरठ रैपिड रेल गुजरेगी. दोनों स्टेशन पर एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध होगी . साल 2025 तक इसको पूरा कर लिया जायेगा.

RRTS रैपिड रेल का लगभग 14 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में ही होगा. साल 2024 के अंत से ट्रायल रन शुरू किया जायेगा. आपको बता दें की दिल्ली मेरठ कॉरिडोर कुल 82 किलोमीटर का है. जो दिल्ली से चलकर ग़ाज़ियाबाद होते हुए मेरठ जाएगी.

रैपिड रेल के दिल्ली में ये सभी स्टेशन बनाये गए है जिसमे आनंद विहार, सराय काले खान, न्यू अशोक नगर और जंगपुरा स्टेशन प्रमुख है. सभी यात्रीगणों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में आसानी से जाने की सुविधा मिलेगी.

आनंद विहार में रैपिड रेल का स्टेशन जमीन के अन्दर बनाया गया है इसीलिए यहाँ पर दोनों एक दुसरे को क्रॉस करते हुए नहीं देख पाएंगे. आइये जानते है आनंद विहार रैपिड रेल की कुछ विशेषताओं के बारे में

विशेषताआनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन
प्लेटफार्म की लंबाई (मीटर)297
प्लेटफार्म की चौड़ाई (मीटर)35
लिफ्ट (की संख्या)3 (प्लेटफ़ॉर्म के लिए)
एस्केलेटर (की संख्या)5 (प्लेटफ़ॉर्म के लिए)
प्रवेश/निकास द्वार (की संख्या)2
प्रवेश द्वार का स्थान- गेटचौधरी चरण सिंह मार्ग, आनंद विहार रेलवे स्टेशन
बहु-मॉडल एकीकरणहां