Extension of Delhi-Rewari Special Train service from Rewari.
Extension of Delhi-Rewari Special Train service from Rewari.

दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन का विस्तार किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी सभी को दी है. उन्होंने कहा है की दिल्ली – रेवाड़ी दिल्ली अब बांदीकुई तक जाएगी. आगे उन्होंने कहा की यह ट्रेन अब 25 अप्रैल से 31 मई तक संचालन के लिए तैयार है.

ट्रेन संख्या 04499 (दिल्ली-बांदीकुई स्पेशल ट्रेन) जो पहले रेवाड़ी तक जाती थी अब इस ट्रेन को बांदीकुई तक विस्तार किया जा रहा है. इस कदम से दिल्ली से बांदीकुई जाने वाले डायरेक्ट अपने घर जा सकेंगे. पहले उन्हें रेवाड़ी उतर कर फिर से बस लेना होता था. लेकिन अब ऐसा नही होगा.

दिल्ली-बांदीकुई स्पेशल ट्रेन की सारणी कुछ इस प्रकार है.

गाड़ी संख्याट्रेन का नामठहरावरवाना समयआगमन समयप्रस्थान समय
04499दिल्ली-बांदीकुई स्पेशलरेवाड़ी20:0522:3022:40
बांदीकुई01:50
04469बांदीकुई-दिल्ली स्पेशलबांदीकुई02:2005:2505:30
रेवाड़ी08:10

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...