दिल्ली में सावन लेकर आ रहा है झमाझम बारिश. पिछले दो दिनों से लगातार दिल्ली में बारिश हो रही है. इससे उमस में थोड़ी कमी आई है. अधिकतम तापमान जो लगातार बढ़ रहा था वो अब गिरकर फिर से 30 डिग्री के आसपास आ गया है. जैसे ही सावन महिना का प्रवेश हुआ दिल्ली एनसीआर में बारिश शुरू हो चुकी है. उमस वाली गर्मी से राहत मिल रही है. उमस और गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को अब राहत मिलेगी.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की है. IMD ने रिपोर्ट जारी कर बताया है की सावन में अब लगातार बारिश होने की संभावना है. काले बदल का लुका छिपी शुरू हो चूका है. दिन के वक्त कई बार बारिश का माहौल बन जाता है. मेघ गर्जन भी सुनने को मिलती है. जिससे उमस वाली गर्मी का अंत हो जायेगा.
पिछले दिनों से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. रह रह कर बारिश होती है. जानकारी के लिए आपको बता दें की बीते दिन दिल्ली में 31.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. यह बारिश दिल्ली के तापमान में गिरावट लाने में सहायक रही है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा और 28 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहेगा.
नॉएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भारी बारिश का अलर्ट
दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर क्षेत्र के नॉएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी क्षेत्र में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. इन क्षेत्रों में बिजली गिरने का भी खतरा है.
आज की स्थिति में दिल्ली में हवा की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. हवा में आर्द्रता का स्तर 70% तक पहुँच जायेगा.