दिल्ली में कुल 9 फ्लाईओवर से ट्रैफिक जाम होगा खत्म
इस वक्त पूरी दिल्ली ट्रैफिक जाम से परेशान है. जहाँ भी जाओ बस जाम भी लगा रहता है. पुरे रोड पर बस, ई-रिक्शा, कार और बाइक ने जमघट से लगा रखा है. करे तो क्या करे जाम तो होनी ही है. मगर अब इस समस्या के समाधान के लिए दिल्ली वालों के लिए एक शानदार खुशखबरी आई है. आपको बता दें की दिल्ली शहर में ट्रैफिक जाम से छुटकारा पाने के लिए दिल्ली के 9 प्रमुख फ्लाईओवर्स के जीर्णोद्धार का फैसला लिया गया है. इस जीर्णोद्धार के बाद कई इलाके में ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. सभी फ्लाईओवर पर काम धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है. मायापुरी फ्लाईओवर पर तो काम शुरू भी कर दिया गया है.
जिन फ्लाईओवर्स का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, उनमें शामिल हैं:
आईटीओ फ्लाईओवर
अफ्रीका एवेन्यू फ्लाईओवर
तिलक नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर फ्लाईओवर
सावित्री सिनेमा फ्लाईओवर
मोती बाग फ्लाईओवर
तिलक नगर मेट्रो फ्लाईओवर
पंजाबी बाग फ्लाईओवर
मायापुरी फ्लाईओवर
इन सभी फ्लाईओवर पर काम तेजी से शुरू कर दी गई है. इन सभी फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य के लिए अभी कुछ ही दिन पहले 16 करोड़ रूपये का फण्ड जारी किया गया था. मायापुरी वाला फ्लाईओवर का काम एक महीने में पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि, मरम्मत कार्य के दौरान इन फ्लाईओवर्स पर आवागमन में थोड़ी दिक्कतें हो सकती हैं लेकिन एक बार काम पूरा हो जाने के बाद यहां ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी.
पिछले कई महीने से इन सभी फ्लाईओवर पर मरम्मत की जरुँत महसूस हो रही थी. क्योकि रोड की उपरी सतह काफी ख़राब हो चुकी है. जहाँ जहाँ गड्ढे है उनको फिर से भरा जायेगा. नया तरीके से पेंट कर के जॉइंट्स की मरम्मत की जाएगी. सभी पिलर को फिर से चमकाया जायेगा. ऐसा करने से इस फ्लाईओवर का लाइफ 20 वर्ष और बढ़ जाता है.